Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

हीलाहवाली के कारण अधर में लटका पड़ा कामठी जलाशय कार्य

नगर पालिका में कामठी जलाशय की लिखित स्वीकृति उपलब्ध नहीं  शहर में विगत कई वर्षों से पेयजल समस्या विक्राल है साथी जमीनीस्तर पर जलस्तर भूमिगत होते जा रहा है. शहरवासियों की वर्षों पुरानी कामठी जलाशय निर्माण कार्य के पीछे राजनीति गरमाई हुई है. शहर की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत पूर्व में हि स्वीकृत व प्रस्तावित कामठी जलाशय निर्माण कार्य को आरंभ करने के लिए नई सरकार द्वारा सर्वे पर सर्वे किए गए हैं, बावजूद इसके अभी तक कामठी जलाशय निर्माण कार्य की नगर पालिका पांढुरना में लिखित स्वीकृत उपलब्ध नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि (प्रथम बार) जनवरी 2019 को भोपाल से उच्च अधिकारियों ने सर्वे किया था सर्वे करके प्रशासन को रिपोर्ट तैयार कराई गई थी। आपको बता दें कि 1 माह बाद फिर से (दूसरी बार) 1 मार्च को कामठी जलाशय पर गठित समिति द्वारा पांढुरना आकर सर्वे किया गया. जिसमें जबलपुर के उच्च अधिकारी गण शामिल थे. फिर छिंदवाड़ा स्तर के अधिकारियों ने (तीसरी बार) 9 मार्च 2019 को सर्वे किया और बताया कि 4 दिनों बाद फिर से (चौथी बार) एक उच्च अधिकारियों की समिति भोपाल से आएगी