आगामी आनेवाले विधान सभा में राजनैतिक पार्टिया अपनी अपनी ताकत झोकने के लिए तैयार है लेकिन 2018 विधानसभा बीजेपी की रह भी सरल नहीं है कोंग्रेस बसपा और गोंडवाना का भी अपना अपना वोट बैक है बता दे की अगर 2003 का विधान का गणित देखा जय तो गोंडवाना भी इस समय सक्रिय है आदिवासी जयस जैसे संघटनो ने अपनी आवाज़ का परिचय दे चुकी है मप्र के सभी 47 विधान सभा पर तो गोंडवाना की नजर है लेकिन अन्य सिटो पर भी गणित बिगाड़ सकती हैअगर कांग्रेस के साथ मिलकर गोंडवाना लडती है तो बीजेपी का खेल बिगाड़ सकती है क्योकि कोंग्रेस का वोटबैक आदिवासी ही है बता दे की 2003 की याद दिलाना इसलिए जरूरी है इस समय ggp अपना पुरजोर ताकत लगाने के लिए तैयार हैबीजेपी को लेकर कुछ समस्या की बात करे तो जनता और सरकारी वर्ग भी नाराज है समय समय पर अपनी मांग करते रहे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई इसका असर बीजेपी पर भारी पड सकता है कुछ जिलो में बीजेपी अपनी मजबूत स्थती में है बसपा के साथ अगर कांग्रेस साथ अति है तो भी बीजपी से कुछ सिट चीन सकती है क्योकि की कुछ सीटो पर बसपा का प्रदर्शन अच्छा था मप्र के बाहुल्य आदिवासी जिलो में दोनी भी बीजेपी और कांग्रेस को अपनी सीट बचाना मुश्किल हो सकता है विधानसभा को लेकर राजनैतिक पार्टिया अपने अपने उम्मीदवार को लेकर गहन मंथन कर रही है I लेकिन एक युवा चेहरा का नाम दोनों पार्टियों की नीद उडा चूका है जयस जय आदिवासी युवाशक्ति के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉक्टर हीरालाल अलावा आदिवासी समाज को एक कर उनकी हक लड़ाई को अपना मिशन बना लिया जिससे उनकी सभा में बडती भीड़ से जयस और मजबूत हो गया और अब विधानसभा में उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है जयस की ललकार से कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टिया मंथन करने में लगी है की जयस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को रोकने के लिए लेकिन आगामी विधान सभा में क्षेत्रीय पार्टियों का दबदवा देखने को मिल सकता है और कार्यक्रमों से भीड़ से जयस ने अपना जोहर दिखा दिया है आगामी विधान सभा में दोनी ही जयस और गोंगपा ज्यादा सीटे लाती है तो उनके बगैर सरकार बनाना मुश्किल है
शब्दपावर.कॉम पवार मंगल कार्यालय में ‘पवार समाज संगठन’ की वार्षिक आम सभा का हुआ समापन इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मारोतराव खवसे द्वारा की गई. इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन, कुलदेवी एवं राजा भोज पूजन कर सरस्वती वंदना करने के उपरांत स्वागत गीत गाए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाने के पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन किया गया. तत्पश्चात पवार प्रवाह पत्रिका का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा के सहसंचालक डॉ.विजय पराड़कर, मुख्य अतिथि के.एम. पराड़कर, कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. वल्लभ डोंगरे एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.
Nice
ReplyDelete