Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

अब ONLINE बनाइए अपना वोटर कार्ड कुछ महत्वपूर्ण जानकारी का ध्यान रखना होंगा अब आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप अपना वोटर आईडी कार्ड अब घर बैठें कर सकेंगे। इतना ही नहीं आप अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड की डिटेल्स भी घर बैठे बदल सकते हैं। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ये सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं और इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। सबसे पहले वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स का स्कैन किया हुआ कॉपी आपके पास होना चाहिए सबसे पहले वोटर आईडी कार्ड के लिए एक एज प्रूफ का डॉक्यूमेंट होना चाहिए क्योंकि वोटर आईडी कार्ड के लिए न्यूनतम उम्र-सीमा 18 वर्ष की है। एज प्रूफ के लिए आप किसी भी सरकारी ऑथिरिटी से इश्यू किया हुआ जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के सर्टिफिकेट पर दर्ज किया हुआ जन्म तिथि, पैन कार्ड पर दर्ज जन्म तिथि, भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड में से किसी भी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं

पांडुरना पवार समाज वार्षिक आमसभा का विभिन्न कार्यक्रम के साथ हुए समापन

  शब्दपावर.कॉम  पवार मंगल कार्यालय में ‘पवार समाज संगठन’ की वार्षिक आम सभा का हुआ समापन इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मारोतराव खवसे द्वारा की गई. इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन, कुलदेवी एवं राजा भोज पूजन कर सरस्वती वंदना करने के उपरांत स्वागत गीत गाए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाने के पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन किया गया. तत्पश्चात पवार प्रवाह पत्रिका का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा के सहसंचालक डॉ.विजय पराड़कर, मुख्य अतिथि के.एम. पराड़कर, कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. वल्लभ डोंगरे एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.

पाण्डुरना : स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस पर निकाली भव्य रैली

आज दिनांक 12 जनवरी 2019 को स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा कार्यक्रम एवं नगर में एक भव्य रैली का आयोजन किया । जिसमें स्कूली बच्चे, युवा और आम जनता ने भाग लिया। इस भव्य रैली का पूर्व विधायक कार्यालय के सामने पूर्व विधायक मारोतराव खवसे और उनके सहयोगियों द्वारा फूलों से स्वागत किया गया l इस दौरान नगर से निकलते हुए भव्य रैली का नगर की जनता ने भी जगह जगह पर फूलों से स्वागत किया एवं “भारत माता की जय” व अन्य नारे भी लगाएं l स्वामी विवेकानंद भारत के महान दार्शनिक थे. जिन्होंने पूरी दुनिया को हिन्दुत्व और आध्यात्म का परचम लहराया। उनका मानना था कि युवा किसी भी देश की वो शक्ति है, जो देश को विकसित और दुनिया की ताकत बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए’ का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, समाज सुधारक युवा युग-पुरुष ‘स्वामी विवेकानंद’ का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ। इनके जन्मदिन को ही “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानं

तुम भी अपने सपनों को उड़ान दो जहां बैठो वहीं अपनी पहचान दो

तुम भी अपने सपनों को उड़ान दो जहां बैठो वहीं अपनी पहचान दो क्यों गुम हुए तुम शोर में कुछ वक्त बैठते सागरों के छोर में महसूस करते लहरों की थपकियों को सुनते तुम लहरों  की मधुर तान को लहरों भी तुम्हे पहचान लेती देतीं तुम्हें एक सीप का मोती वो कैद करती तुम्हारी परछाइयों को बना लेतीं वो तुम्ही को दोस्त अपना करती फिर तुम्हारी ही वकालत पार ले जाती तुम्हें वो पलकों पे सजाकर पर भूलती ना वो तुमको उम्र भर तुम भी अपने सपनों को उड़ान दो     जहां बैठो वहीं अपनी पहचान दो   जीतेन्द्र दुबे    सिधी मप्र

गुजरात समाचार गुजरात: आज से १०% सवर्ण आरक्षण लागु

शब्द पावर.कॉम   आज से गुजरात में १० % सवर्ण आरक्षण लागु हो गया है  जो गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेंगा शिक्षा रोजगार और आर्थिक रूप से मद्दद मिलेंगी  लोकसभा और राजसभा से बिल पास होने के बाद  राष्ट्रपति की मंजूरी मिली उसके  बाद गुजरात  १०% सवर्ण आरक्षण  लागु करने वाला पहला राज्य भी बन गया i

CTI – CLASSES द्वारा “कला का सम्मान

 BETUL CTI  क्लस्सेस में आज युवा दिवस के उपलक्ष्य में बच्चो के मार्गदर्शन हेतु छोटा सा कार्यक्रम रखा गया था जिसमे CTI टीम के सभी शिक्षक उपस्थित थे साथ में कला प्रतिभा के धनी सतीश सलामे जी एवं उनकी समस्त कलाकरों की टीम उपस्थित थी पढ़ाई के सतग साथ कला के क्षेत्र में आगे पढ़ाने हेतु मार्गदर्शन हुए सतीश सलामे जी ने कहा कि अदि आप में थोड़ी से कला छुपी है तो इस दुनिया में आप कही से भी पैसा कमा सकते हो, ईस्वर सब को एक कला देता हैं बस हम उसे पहचानने में गलती कर लेते हैं, या कुछ लोग पहचान भी लेते है तो उन्हें प्लेटफार्म नहीं मिल पाता जहा वह अपना कला का प्रदर्शन कर सके और उस कला को अपने क्षेत्र में कोई सम्मान नहीं करता है साथ ही सतीश जी ने बताया कि वहाँ कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु गया था जहाँ पर उन्होंने हमारे मध्यप्रदेश ” बरख्तुल्लाह यूनिवरसिटी ” की ओर से प्रतिनिधित्व किया था परंतु हम में से किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी यहाँ व्यक्ति वैसे तो बेतुल जिले में सम्मान का पात्र है जो उन्हें नहीं मिल पाया साथ ही उनके ढोलक मास्टर नामदेव धुर्वे जी भी उपस्थित थे जिन्होंने बताया कि कला एक भागवान की दि

सिंगरौली देशव्यापी मजदूर आंदोलन को लेकर कामगार संघटनों द्वारा किया गया आंदोलन

कामगारों द्वारा कामगार संगठनों के माध्यम से किया गया आंदोलन सिंगरौली में भी मिला जुला रहा असर भारतीय कामगार संगठन के साथ सैकड़ों की तादात में उपस्थित कामगारों ने आज नौगढ़ स्थित कन्वेयर लाइन के पास चौराहे पर सैकड़ों की तादात में एकत्रित कामगार अपने अधिकारों की मांग करते हुए दिखेआंदोलन के दौरान कामगार संगठनों के जनप्रतिनिधियों द्वारा कामगार के हितों की मांग के अलावा विस्थापित व्यक्तियों के अधिकारों को भी प्रमुखता से उठाया गया जिसमें जिले में स्थापित कंपनियों एवं उन में पदस्थ कुछ भ्रष्ट अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि विस्थापितों को भ्रम की स्थिति में रखा जा रहा है कंपनियों द्वारा उनके अधिकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है ना ही उन्हें उचित मुआवजा दिया गया , ना ही उन्हें विस्थापित भत्ता दिया गया , ना ही उन्हें रोजगार दिया गया ना ही पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई स्थापित कंपनियों के अधिकारियों द्वारा अपने भाई भतीजे को नौकरी पर रखा जा रहा है जबकि विस्थापितों की अनदेखी की जा रही है उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की एवं कंपनी क

सिंगरौली : सरई में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, प्रशासनिक अधिकारियों ने लगाए चौके छक्के

03  जनवरी  2019 गुरूवार    समाज में आपसी सद्भाव एवं एकता को कायम रखने की एवं पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाने की भावना से पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सरई हायरसेकण्डरी स्कूल के मैदान में हुआ शुभारंभ| एसपी कार्यालय में पदस्थ तथा खेलों के माध्यम से जनताके बीच समरसता लाने वाले आनंद सिंह रावत एवं सरई के समाजसेवी प्रेम सिंह भाटी के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने से सरई वासियों में उमंग का माहौल है| 10 दिवसीय चलने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दिनांक 3 जनवरी 2019 को शुभारंभ के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डिप्टी कलेक्टर रवि मालवीय जी तथा थाना प्रभारी सरई श्रीनाथ झडबड़े जी ने इस अवसर पर कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, इस प्रतियोगिता में विभिन्न पंचायतों की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची सभी टीमों का परिचय लिया व उन्हें अपनी अोर से शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा  की युवाओं का खेलों की तरफ रुझान बढ़ रहा है, इससे युवा शक्ति नशे से दूर रहेगी और स्वस्थ समाज की नींव रखेगी। उन्होने युवा पीढ़ी को नशा मुक्त कराने की मंशा से

चंद्रपूर(चांदागड)के गोंड शासक खांडक्या बल्लाळशाह आत्राम की यह प्राचीन समाधी बरसों से जीर्ण अवस्था में मदद की गुहार

चंद्रपूर शब्द पावर   (चांदागड)के गोंड शासक खांडक्या बल्लाळशाह आत्राम की यह प्राचीन समाधी /पेनठाना बरसों से जीर्ण अवस्था में मदद की गुहार लगा रही हैं|जिस बल्लाळशाह महाराज ने चांदागड नगरी बसाया और जिसके नाम से बल्लारशाह का नाम बल्लाळशाह पडा,जिसके राज्य में धन धान्य की कोई कमी नहीं थी..धन धान्य से सभी प्रजा सुखी था,जिस राजा की वीरता और प्रजा की संपन्न स्थिती को देखकर अन्य राजाओं को इर्षा एवंम् जलन होती थी..वह राजा कोई ओर नहीं बल्की हमारे गोंडवाना साम्राज्य के महान सपूत महाप्रतापी खांडक्या बल्लाळशाह आत्राम गोंड राजा था | बल्लारशाह की प्राचीनतम किला 14 वी शताब्दी में बल्लाळशाह आत्राम राजा ने निर्माण किया|चंद्रपूर(चांदागड)की स्थापना 1450 में उसीने किया|उस वक्त गडमंडला में गोंड शासक संग्रामशाह मडावी का शासन था |अन्य समाज द्वारा गोंडवाना के स्थल या पेनकडा या गोंडवाना के वीरों का विभेदीकरण और दुर्भावना हमारे समाज में जहर की तरह फैदा दी गयी ,इसलिये आज तक कोयतूर गोंडों को खुदका इतिहास से अनभिध्य्न रहना पडा |हमारे सभी स्थलों को असामाजिक तत्त्वों द्वारा तोडा जा रहा हैं,जिसे हमे बचाना होगा|

बैतूल में स्थित असीरगढ का किला एवं बुरहानपुर जिले के असीरगढ किले में एक ही समानता

बैतूल जिले में स्थित असीरगढ के किले एवं बुरहानपुर जिले के असीरगढ किले में एक ही समानता है। दोनो नाम राशी है तथा तप्तीचंल में स्थित है। मुगल शासन काल में चर्चित रहे बुरहानपुर के असीरगढ किले में मुगलो का तथा बैतूल जिले के असीर गढ किले में गोंडो का राज्य था। बैतूल जिले के तहत आने वाला खेरला। गोंड राजाओं के गढ़ इस किले के बारे में कहा जाता है कि यहां इतना खजाना है यानी सोना है कि यदि उसे खोज लिया जाए, तो इस किले से मीलों दूर तक सोने की सड़क बनाई जा सकती है। ईसवी शताब्दी 997 में खेरला का राजा एल (इल)था। इस राजवंश के आखिरी शासक जैतपाल के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद सनकी था। उस समय इस किले में लगभग 35 परगने शामिल थे। मराठी के ग्रंथ विवेक सिंधू में के मुताबिक, सतपुड़ा के पठार पर स्थित बैतूल को बदनूर के नाम से भी जाना जाता है। ईसवी शताब्दी 997 में खेड़ला के राजा इल की राजधानी एलिजपुर भी थी। यह कहा जाता है कि जैतपाल के पास पारस पत्थर था। राजा इल के खेरला में आने वाले 35 परगनो में शामिल रहे असीरगढ किला का निर्माण कार्य गोंड राजाओं के द्वारा किया गया था| यूं तो हमारे देश के कई राजा-महाराजाओं

दक्षिण गोंडवाना चांदागड मे,गोंडी पूनेम की मूहर्त मेळ “चांदागड की गोटूल भूमी” एक यादगार पूनेमी स्थल

दक्षिण गोंडवाना चांदागड मे,गोंडी पूनेम की मूहर्त मेळ “चांदागड की गोटूल भूमी”  एक यादगार पूनेमी स्थल है। इसी भूमि से “जागतिक गोंड सगा मांदी” ने शहिद बाबूराव पूलेसूर शेडमाके जी प्रेरणा से,आज गोंडी पूनेमी #movement चल पडी है। शहिद बाबूराव पूलेसूर शेडमाके जी की याद मे 21आक्टोंबर 1858 ,इसी 21आक्टोंबर के दिन, दिवाली जैसा कोई भी तौहार क्यो न रहे!लेकिन उस दिन गोंड सगा हजारो की संख्या मे, गोटूल भूमी से शहिद भूमी चांदागड जेल तक,रैली मे आदरांजली देने जरूर आते है।अंतिम समापन गोटूल भूमी,गडचिरोली रोड,चांदागड मे ही,प्रबोधन,भोजन से होता हैगोंड समूदाय की ऐसी जागृती देख हमारे पूरखा पेन हर्षित होकर,जरूर आशिर्वाद प्रदान करते होंगे  

सिवनी विधानसभा व्यय पर लेखा बैठक समाधान

सिवनी 6 जनवरी 19/ विधानसभा निर्वाचन से सम्बन्धित अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्ययों के संबंध में लेखा समाधान बैठक आज 6 जनवरी 2019 को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह, विधानसभा क्षेत्र सिवनी एवं लखनादौन व्यय प्रेषक श्री मनोज चोपड़ा, विधानसभा क्षेत्र बरघाट एव केवलारी व्यय प्रेषक श्री टी. पेरी. वल्लाल के साथ सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं विगत विधानसभा निर्वाचन में भाग्य आजमाने वाले अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन व्यय एजेन्ट की उपस्थिति रही । बैठक में प्रत्येक अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन व्यय एजेन्ट को अपने निर्वाचन व्यय- वाहन, बैनर पोस्टर, रैली खर्च आदि का विवरण रजिस्टर पूर्ण रूप से भरकर एवं उससे संबंधित समस्त व्हाउचर एवं अन्य सलंग्न सहित अपने विधानसभा से संबंधित सहायक व्यय प्रेक्षक के माध्यम से 10 जनवरी 2019 के पूर्व जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराना करने के निर्देश दिये |जिसके संबंध में वंचित प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी सभी अभ्यथियों को दी गयी साथ ही उनकी शंका का समाधान किया गया। बताया गया कि चुनाव आयोग के निर्देशों