Skip to main content

सिंगरौली देशव्यापी मजदूर आंदोलन को लेकर कामगार संघटनों द्वारा किया गया आंदोलन

कामगारों द्वारा कामगार संगठनों के माध्यम से किया गया आंदोलन सिंगरौली में भी मिला जुला रहा असर
भारतीय कामगार संगठन के साथ सैकड़ों की तादात में उपस्थित कामगारों ने आज नौगढ़ स्थित कन्वेयर लाइन के पास चौराहे पर सैकड़ों की तादात में एकत्रित कामगार अपने अधिकारों की मांग करते हुए दिखेआंदोलन के दौरान कामगार संगठनों के जनप्रतिनिधियों द्वारा कामगार के हितों की मांग के अलावा विस्थापित व्यक्तियों के अधिकारों को भी प्रमुखता से उठाया गया जिसमें जिले में स्थापित कंपनियों एवं उन में पदस्थ कुछ भ्रष्ट अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि विस्थापितों को भ्रम की स्थिति में रखा जा रहा है कंपनियों द्वारा उनके अधिकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है ना ही उन्हें उचित मुआवजा दिया गया , ना ही उन्हें विस्थापित भत्ता दिया गया , ना ही उन्हें रोजगार दिया गया ना ही पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई स्थापित कंपनियों के अधिकारियों द्वारा अपने भाई भतीजे को नौकरी पर रखा जा रहा है जबकि विस्थापितों की अनदेखी की जा रही है उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की एवं कंपनी के अधिकारियों से भी लेकिन नतीजा आज तक 0 रहा ऐसे में उनके पास आंदोलन के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचता है उनके द्वारा कहा गया कि अगर कंपनियां हमारी मांगे नहीं मांगती हैं तो भविष्य में यह आंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा
उक्त अवसर पर वीरेंद्र सिंह बिष्ट जिलाध्यक्ष इंटक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामशिरोमणि शाहवाल असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामगोपाल पाल राजकुमार शर्मा घनश्याम शाह प्रहलाद शाह रामलल्लू बसोर श्याम सुंदर शाह सदाबृज शाह श्याम लाल शाह सुब्रमणि सिंह शिवनाथ पाण्डेय श्यामलाल विश्वकर्मा रामकुमार साकेत छोटेलाल पाल मनोज पाण्डेय लखपति वैस लाले प्रसाद वियार राजप्रसाद वियार लालजी समेत सैकड़ों कामगार एवं विस्थापित मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

पांडुरना पवार समाज वार्षिक आमसभा का विभिन्न कार्यक्रम के साथ हुए समापन

  शब्दपावर.कॉम  पवार मंगल कार्यालय में ‘पवार समाज संगठन’ की वार्षिक आम सभा का हुआ समापन इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मारोतराव खवसे द्वारा की गई. इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन, कुलदेवी एवं राजा भोज पूजन कर सरस्वती वंदना करने के उपरांत स्वागत गीत गाए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाने के पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन किया गया. तत्पश्चात पवार प्रवाह पत्रिका का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा के सहसंचालक डॉ.विजय पराड़कर, मुख्य अतिथि के.एम. पराड़कर, कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. वल्लभ डोंगरे एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.

नगरीय क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में गत वर्ष अल्पवर्षा होने के कारण जलाशयो में पर्याप्त पानी का संग्रहण

नगरीय क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में गत वर्ष अल्पवर्षा होने के कारण जलाशयो में पर्याप्त पानी का संग्रहण नहीं हो पाया है. नगरीय क्षेत्र में जुनेवानी और मोही जलाशय में संग्रहित पानी से पेयजल वितरण कराया जा रहा था उक्त दोनों जलाशय पूर्णता सूख जाने के कारण वर्तमान में नगरपालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र में किराए के ट्रक ट्रैंकरो से पानी परिवहन कराकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है नगर पालिका स्वामित्व के निजी ट्यूबवेल कुऐं भी सूख जाने के कारण नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध कराने का एकमात्र साधन किराये के ट्रक ट्रैंकरो से परिवहन ही है नगरीय क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था हेतु प्रतिदिन 25 लाख लिटर पानी की आवश्यकता होती है परंतु ठेकेदार द्वारा ट्रक ट्रैंकरो के माध्यम से 25 लाख लीटर पानी की आपूर्ति नहीं कराई जा रही है जो कि नगरीय क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था के लिए पर्याप्त नहीं होने के कारण भीषण पेयजल संकट से निपटने के लिए नगर पालिका द्वारा नगर में 4 दिन के अंतराल में पेयजल वितरण किया जाएगा जिसके लिए नगरपालिका ने नगरवासियों से अपील करती है कि, पानी का अपव्यय ना करें, पानी को व्यर्थ ना बहाये, आवश्यक पानी का स...

सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से मंथन आर्ट एजुकेशन बेलफेयर सोसाइटी को चुना

  * गणेश परते की रिपोर्ट शब्द पॉवर नर्मदापुरम * :-सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण ने हर वर्ष तरह इस वर्ष  भी अपनी संस्था की और से  किसी ना किसी सामाजिक ,संस्था को सामाजिक उत्थान के लिए सहयोग प्रदान किया जाता है । इसी के तहत आज सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से मंथन आर्ट एजुकेशन बेलफेयर सोसाइटी को चुना गया मंथन एक एनजीओ है जो विगत 7 , 8 वर्षो से  निरंतर सामाजिक क्षैत्र  एवं आदिवासी सामाजिक  गतिविधि बढ़ाने में कार्य कर रहा है । साथ में बच्चो को निशुल्क कोचिंग भी इस संस्था द्वारा दी जाती है, जिसका संचालन अजय कुमार मेहरा एवं जियालाल मर्स्कोले जी के द्वारा ग्राम कादाई कला, तहसील इटारसी , जिला नर्मदापुरम में किया जा रहा है । सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से सांस्कृतिक गतिविधि हेतु ढोलक, तबला , हारमोनियम वाद्य यंत्र एवं खेल सामग्री क्रिकेट किट, वॉलीवाल नेट, फुटवाल, अदि सामग्री प्रदान की गई ।