Skip to main content

गुजरात समाचार गुजरात: आज से १०% सवर्ण आरक्षण लागु

शब्द पावर.कॉम  आज से गुजरात में १० % सवर्ण आरक्षण लागु हो गया है  जो गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेंगा शिक्षा रोजगार और आर्थिक रूप से मद्दद मिलेंगी  लोकसभा और राजसभा से बिल पास होने के बाद  राष्ट्रपति की मंजूरी मिली उसके  बाद गुजरात  १०% सवर्ण आरक्षण  लागु करने वाला पहला राज्य भी बन गया i

Comments

Popular posts from this blog

पांडुरना पवार समाज वार्षिक आमसभा का विभिन्न कार्यक्रम के साथ हुए समापन

  शब्दपावर.कॉम  पवार मंगल कार्यालय में ‘पवार समाज संगठन’ की वार्षिक आम सभा का हुआ समापन इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मारोतराव खवसे द्वारा की गई. इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन, कुलदेवी एवं राजा भोज पूजन कर सरस्वती वंदना करने के उपरांत स्वागत गीत गाए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाने के पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन किया गया. तत्पश्चात पवार प्रवाह पत्रिका का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा के सहसंचालक डॉ.विजय पराड़कर, मुख्य अतिथि के.एम. पराड़कर, कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. वल्लभ डोंगरे एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.

नगरीय क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में गत वर्ष अल्पवर्षा होने के कारण जलाशयो में पर्याप्त पानी का संग्रहण

नगरीय क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में गत वर्ष अल्पवर्षा होने के कारण जलाशयो में पर्याप्त पानी का संग्रहण नहीं हो पाया है. नगरीय क्षेत्र में जुनेवानी और मोही जलाशय में संग्रहित पानी से पेयजल वितरण कराया जा रहा था उक्त दोनों जलाशय पूर्णता सूख जाने के कारण वर्तमान में नगरपालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र में किराए के ट्रक ट्रैंकरो से पानी परिवहन कराकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है नगर पालिका स्वामित्व के निजी ट्यूबवेल कुऐं भी सूख जाने के कारण नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध कराने का एकमात्र साधन किराये के ट्रक ट्रैंकरो से परिवहन ही है नगरीय क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था हेतु प्रतिदिन 25 लाख लिटर पानी की आवश्यकता होती है परंतु ठेकेदार द्वारा ट्रक ट्रैंकरो के माध्यम से 25 लाख लीटर पानी की आपूर्ति नहीं कराई जा रही है जो कि नगरीय क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था के लिए पर्याप्त नहीं होने के कारण भीषण पेयजल संकट से निपटने के लिए नगर पालिका द्वारा नगर में 4 दिन के अंतराल में पेयजल वितरण किया जाएगा जिसके लिए नगरपालिका ने नगरवासियों से अपील करती है कि, पानी का अपव्यय ना करें, पानी को व्यर्थ ना बहाये, आवश्यक पानी का स...

सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से मंथन आर्ट एजुकेशन बेलफेयर सोसाइटी को चुना

  * गणेश परते की रिपोर्ट शब्द पॉवर नर्मदापुरम * :-सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण ने हर वर्ष तरह इस वर्ष  भी अपनी संस्था की और से  किसी ना किसी सामाजिक ,संस्था को सामाजिक उत्थान के लिए सहयोग प्रदान किया जाता है । इसी के तहत आज सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से मंथन आर्ट एजुकेशन बेलफेयर सोसाइटी को चुना गया मंथन एक एनजीओ है जो विगत 7 , 8 वर्षो से  निरंतर सामाजिक क्षैत्र  एवं आदिवासी सामाजिक  गतिविधि बढ़ाने में कार्य कर रहा है । साथ में बच्चो को निशुल्क कोचिंग भी इस संस्था द्वारा दी जाती है, जिसका संचालन अजय कुमार मेहरा एवं जियालाल मर्स्कोले जी के द्वारा ग्राम कादाई कला, तहसील इटारसी , जिला नर्मदापुरम में किया जा रहा है । सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से सांस्कृतिक गतिविधि हेतु ढोलक, तबला , हारमोनियम वाद्य यंत्र एवं खेल सामग्री क्रिकेट किट, वॉलीवाल नेट, फुटवाल, अदि सामग्री प्रदान की गई ।