Skip to main content

सिंगरौली : सरई में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, प्रशासनिक अधिकारियों ने लगाए चौके छक्के

03 जनवरी 2019 गुरूवार    समाज में आपसी सद्भाव एवं एकता को कायम रखने की एवं पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाने की भावना से पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सरई हायरसेकण्डरी स्कूल के मैदान में हुआ शुभारंभ|
एसपी कार्यालय में पदस्थ तथा खेलों के माध्यम से जनताके बीच समरसता लाने वाले आनंद सिंह रावत एवं सरई के समाजसेवी प्रेम सिंह भाटी के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने से सरई वासियों में उमंग का माहौल है|
10 दिवसीय चलने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दिनांक 3 जनवरी 2019 को शुभारंभ के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डिप्टी कलेक्टर रवि मालवीय जी तथा थाना प्रभारी सरई श्रीनाथ झडबड़े जी ने इस अवसर पर कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, इस प्रतियोगिता में विभिन्न पंचायतों की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची सभी टीमों का परिचय लिया व उन्हें अपनी अोर से शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा  की युवाओं का खेलों की तरफ रुझान बढ़ रहा है, इससे युवा शक्ति नशे से दूर रहेगी और स्वस्थ समाज की नींव रखेगी। उन्होने युवा पीढ़ी को नशा मुक्त कराने की मंशा से संकल्प कराया कि नशे को हाथ न लगाये और ना लगानें दे।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सरई टोला एवं गजराबहरा के मध्य खेला गया जिसमे गजराबहरा की टीम जीत हासिल की। वहि कल के मैच मझौलीपाट एवं बकहुल के बीच खेले जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी सरई श्रीनाथ झरबडे़ जी, प्रेम सिंह भाटी, भाईलाल शर्मा, प्रतियोगिता के संयोजक आनंद सिंह रावत, सैकड़ो की संख्या में आम जनमानस एवं विभिन्न क्षेत्रों के किक्रेट प्रेमी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से मंथन आर्ट एजुकेशन बेलफेयर सोसाइटी को चुना

  * गणेश परते की रिपोर्ट शब्द पॉवर नर्मदापुरम * :-सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण ने हर वर्ष तरह इस वर्ष  भी अपनी संस्था की और से  किसी ना किसी सामाजिक ,संस्था को सामाजिक उत्थान के लिए सहयोग प्रदान किया जाता है । इसी के तहत आज सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से मंथन आर्ट एजुकेशन बेलफेयर सोसाइटी को चुना गया मंथन एक एनजीओ है जो विगत 7 , 8 वर्षो से  निरंतर सामाजिक क्षैत्र  एवं आदिवासी सामाजिक  गतिविधि बढ़ाने में कार्य कर रहा है । साथ में बच्चो को निशुल्क कोचिंग भी इस संस्था द्वारा दी जाती है, जिसका संचालन अजय कुमार मेहरा एवं जियालाल मर्स्कोले जी के द्वारा ग्राम कादाई कला, तहसील इटारसी , जिला नर्मदापुरम में किया जा रहा है । सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से सांस्कृतिक गतिविधि हेतु ढोलक, तबला , हारमोनियम वाद्य यंत्र एवं खेल सामग्री क्रिकेट किट, वॉलीवाल नेट, फुटवाल, अदि सामग्री प्रदान की गई ।

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

अब ONLINE बनाइए अपना वोटर कार्ड कुछ महत्वपूर्ण जानकारी का ध्यान रखना होंगा अब आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप अपना वोटर आईडी कार्ड अब घर बैठें कर सकेंगे। इतना ही नहीं आप अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड की डिटेल्स भी घर बैठे बदल सकते हैं। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ये सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं और इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। सबसे पहले वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स का स्कैन किया हुआ कॉपी आपके पास होना चाहिए सबसे पहले वोटर आईडी कार्ड के लिए एक एज प्रूफ का डॉक्यूमेंट होना चाहिए क्योंकि वोटर आईडी कार्ड के लिए न्यूनतम उम्र-सीमा 18 वर्ष की है। एज प्रूफ के लिए आप किसी भी सरकारी ऑथिरिटी से इश्यू किया हुआ जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के सर्टिफिकेट पर दर्ज किया हुआ जन्म तिथि, पैन कार्ड पर दर्ज जन्म तिथि, भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड में से किसी भी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं

पांडुरना पवार समाज वार्षिक आमसभा का विभिन्न कार्यक्रम के साथ हुए समापन

  शब्दपावर.कॉम  पवार मंगल कार्यालय में ‘पवार समाज संगठन’ की वार्षिक आम सभा का हुआ समापन इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मारोतराव खवसे द्वारा की गई. इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन, कुलदेवी एवं राजा भोज पूजन कर सरस्वती वंदना करने के उपरांत स्वागत गीत गाए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाने के पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन किया गया. तत्पश्चात पवार प्रवाह पत्रिका का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा के सहसंचालक डॉ.विजय पराड़कर, मुख्य अतिथि के.एम. पराड़कर, कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. वल्लभ डोंगरे एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.