Skip to main content

सिंगरौली : सरई में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, प्रशासनिक अधिकारियों ने लगाए चौके छक्के

03 जनवरी 2019 गुरूवार    समाज में आपसी सद्भाव एवं एकता को कायम रखने की एवं पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाने की भावना से पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सरई हायरसेकण्डरी स्कूल के मैदान में हुआ शुभारंभ|
एसपी कार्यालय में पदस्थ तथा खेलों के माध्यम से जनताके बीच समरसता लाने वाले आनंद सिंह रावत एवं सरई के समाजसेवी प्रेम सिंह भाटी के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने से सरई वासियों में उमंग का माहौल है|
10 दिवसीय चलने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दिनांक 3 जनवरी 2019 को शुभारंभ के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डिप्टी कलेक्टर रवि मालवीय जी तथा थाना प्रभारी सरई श्रीनाथ झडबड़े जी ने इस अवसर पर कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, इस प्रतियोगिता में विभिन्न पंचायतों की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची सभी टीमों का परिचय लिया व उन्हें अपनी अोर से शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा  की युवाओं का खेलों की तरफ रुझान बढ़ रहा है, इससे युवा शक्ति नशे से दूर रहेगी और स्वस्थ समाज की नींव रखेगी। उन्होने युवा पीढ़ी को नशा मुक्त कराने की मंशा से संकल्प कराया कि नशे को हाथ न लगाये और ना लगानें दे।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सरई टोला एवं गजराबहरा के मध्य खेला गया जिसमे गजराबहरा की टीम जीत हासिल की। वहि कल के मैच मझौलीपाट एवं बकहुल के बीच खेले जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी सरई श्रीनाथ झरबडे़ जी, प्रेम सिंह भाटी, भाईलाल शर्मा, प्रतियोगिता के संयोजक आनंद सिंह रावत, सैकड़ो की संख्या में आम जनमानस एवं विभिन्न क्षेत्रों के किक्रेट प्रेमी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से मंथन आर्ट एजुकेशन बेलफेयर सोसाइटी को चुना

  * गणेश परते की रिपोर्ट शब्द पॉवर नर्मदापुरम * :-सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण ने हर वर्ष तरह इस वर्ष  भी अपनी संस्था की और से  किसी ना किसी सामाजिक ,संस्था को सामाजिक उत्थान के लिए सहयोग प्रदान किया जाता है । इसी के तहत आज सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से मंथन आर्ट एजुकेशन बेलफेयर सोसाइटी को चुना गया मंथन एक एनजीओ है जो विगत 7 , 8 वर्षो से  निरंतर सामाजिक क्षैत्र  एवं आदिवासी सामाजिक  गतिविधि बढ़ाने में कार्य कर रहा है । साथ में बच्चो को निशुल्क कोचिंग भी इस संस्था द्वारा दी जाती है, जिसका संचालन अजय कुमार मेहरा एवं जियालाल मर्स्कोले जी के द्वारा ग्राम कादाई कला, तहसील इटारसी , जिला नर्मदापुरम में किया जा रहा है । सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से सांस्कृतिक गतिविधि हेतु ढोलक, तबला , हारमोनियम वाद्य यंत्र एवं खेल सामग्री क्रिकेट किट, वॉलीवाल नेट, फुटवाल, अदि सामग्री प्रदान की गई ।

पांडुरना पवार समाज वार्षिक आमसभा का विभिन्न कार्यक्रम के साथ हुए समापन

  शब्दपावर.कॉम  पवार मंगल कार्यालय में ‘पवार समाज संगठन’ की वार्षिक आम सभा का हुआ समापन इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मारोतराव खवसे द्वारा की गई. इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन, कुलदेवी एवं राजा भोज पूजन कर सरस्वती वंदना करने के उपरांत स्वागत गीत गाए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाने के पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन किया गया. तत्पश्चात पवार प्रवाह पत्रिका का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा के सहसंचालक डॉ.विजय पराड़कर, मुख्य अतिथि के.एम. पराड़कर, कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. वल्लभ डोंगरे एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.

सिंगरौली देशव्यापी मजदूर आंदोलन को लेकर कामगार संघटनों द्वारा किया गया आंदोलन

कामगारों द्वारा कामगार संगठनों के माध्यम से किया गया आंदोलन सिंगरौली में भी मिला जुला रहा असर भारतीय कामगार संगठन के साथ सैकड़ों की तादात में उपस्थित कामगारों ने आज नौगढ़ स्थित कन्वेयर लाइन के पास चौराहे पर सैकड़ों की तादात में एकत्रित कामगार अपने अधिकारों की मांग करते हुए दिखेआंदोलन के दौरान कामगार संगठनों के जनप्रतिनिधियों द्वारा कामगार के हितों की मांग के अलावा विस्थापित व्यक्तियों के अधिकारों को भी प्रमुखता से उठाया गया जिसमें जिले में स्थापित कंपनियों एवं उन में पदस्थ कुछ भ्रष्ट अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि विस्थापितों को भ्रम की स्थिति में रखा जा रहा है कंपनियों द्वारा उनके अधिकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है ना ही उन्हें उचित मुआवजा दिया गया , ना ही उन्हें विस्थापित भत्ता दिया गया , ना ही उन्हें रोजगार दिया गया ना ही पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई स्थापित कंपनियों के अधिकारियों द्वारा अपने भाई भतीजे को नौकरी पर रखा जा रहा है जबकि विस्थापितों की अनदेखी की जा रही है उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की एवं कंपनी क...