Skip to main content

कांकेर विधानसभा अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक

 प्रदेश सरकार के खिलाफ जिला कांकेर भाजपा द्वारा किसान प्रर्दशन हेतु कमल सदन में बैठक सम्पन्न 

संवाददाता-मनोहर ठाकुर 

मोबाई 

कांकेर विधानसभा अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक 

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत की उपस्थिति में  आज कमल सदन कांकेर में आहूत की गई । उक्त बैठक आगामी 13 जनवरी को प्रदेश सरकार के खिलाफ नरहरपुर में होने वाले विधानसभा स्तरीय किसान प्रदर्शन व 22 जनवरी को जिला स्तरीय प्रदर्शन के मद्देनजर रखी गई। 

बैठक को संबोधित करते हुए सुमित्रा मारकोले ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बैठी कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने दो साल में विफलता के सारे कीर्तिमान फतह कर लिए है। हालात इतने खराब है कि मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के क्षेत्र में भी किसान आत्महत्या कर रहे है कांग्रेस वादा खिलाफी और विश्वास घात का रोज नया रिकार्ड बना रही है। प्रदेश के किसानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। भरत मटियारा ने कहा कि कांग्रेस को यह ध्यान रखना चाहिए की जो किसान बोना जानता है वह काटना भी जानता है। 

 उन्होने आगे कहा कि किसानों के भरोसे सत्ता में आयी कांग्रेस सरकार ने पिछले वर्ष के धान की कीमत का पूरा भुगतान नही किया है। वर्तमान में भी 20-20 दिन बीत जाने पर भी किसानों के खातों में पैसा नही पहुंचा है । जबकी डॉ.रमन सिंह सरकार में 24 घण्टे में और अधिकतम 3-4 दिन में राषि किसानों के खातों में पहुंच जाती थी । दो वर्ष के बोनस को छोडे़, मंडी टैक्स को खत्म करने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने उल्टे टैक्स बढ़ा दिये। महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि कांग्रेस सरकार सबसे बड़ा घोटाला बारदाना के नाम पर कर रही है और इसी बहाने धान खरीदी से बचना चाहती है जबकी विधानसभा में सरकार ने कहा था की इस सीजन में कुल 4 लाख 45 हजार गठान (प्रति गठान 5 सौ बारदाना) की आवश्यकता होती है जिसमें से 3 लाख 30 हजार बारदाना उपलब्ध है और 1 लाख 15 हजार बारदाने (गठान) की जरूरत होगी किन्तु इस सरकार ने समय रहते कुछ नही किया जिसके कारण 30-40 रूपये में किसानों को बारदाना खरीदना पड़ रहा है। जिसका भुगतान सरकार द्वारा केवल 15 रूपये किया जा रहा है । जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि 

छत्तीसगढ़ के किसानों का गिरदावरी रिपोर्ट के माध्यम से रकबा कम करने का षणयंत्र किया जा रहा जिसके पीछे मंशा धान खरीदी से बचने अथवा कम धान खरीदने की है रकबा कम होने के कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के क्षेत्र में किसान धनीराम ने आत्महत्या कर ली थी । प्रदेश कि संवेदनहीन सरकार आत्महत्या करने वाले किसानों को मानसिक रोगी बताती है। 

 भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ सरकार के वादाखिलाफी,धान खरीदी में अव्यवस्था,रकबा कटौती,बारदाने की कमी,जैसे – किसान विरोधी कृत्यों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी । इस संदर्भ में 13 जनवरी को विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन तथा 22 जनवरी को जिला स्तरीय प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी । किसानों के साथ अन्याय भाजपा सहन नही करेगी प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की सरकार को बिना रोक टोक के काम करने का दो वर्ष का पर्याप्त समय दिया परंतु कांग्रेस सरकार ने किसानों सहित प्रदेश की जनता को विकास के नाम पर धोखे में रखा परंतु कोई भी विकास नही किया।

इस बैठक के प्रभारी जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल रहे।

कार्यक्रम का संचालन गिरधर यादव व विवेक परते ने तथा आभार प्रदर्शन दीपक खटवानी ने किया । 

इस बैठक में राजीव लोचन सिंह, निर्मला नेताम, तारा ठाकुर, हीरा मरकाम, सुषमा गंजीर, राजा देवनानी, टेकेश्वर जैन, वीरेंद्र श्रीवास्तव, दिनेश नागदौने, पंचू राम नायक, यशवंत सुरोजिया, रामचरण कोर्राम, विजय साहू, लोकेश्वेर सेन, टेकेश्वर सिन्हा, मोती राम नाग, मीरा सलाम, दिनेश रजक, उषा ठाकुर, जयंत अठभेया, नीलू तिवारी, कुशल नेताम, सुभाष गजेंद्र, संजय सिन्हा, श्रद्धेश चौहान, अनिता सोनी, पुष्पा मण्डावी, सावित्री सलाम, शकुंतला जैन, मीना उके सहित कांकेर विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 


Comments

Popular posts from this blog

सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से मंथन आर्ट एजुकेशन बेलफेयर सोसाइटी को चुना

  * गणेश परते की रिपोर्ट शब्द पॉवर नर्मदापुरम * :-सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण ने हर वर्ष तरह इस वर्ष  भी अपनी संस्था की और से  किसी ना किसी सामाजिक ,संस्था को सामाजिक उत्थान के लिए सहयोग प्रदान किया जाता है । इसी के तहत आज सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से मंथन आर्ट एजुकेशन बेलफेयर सोसाइटी को चुना गया मंथन एक एनजीओ है जो विगत 7 , 8 वर्षो से  निरंतर सामाजिक क्षैत्र  एवं आदिवासी सामाजिक  गतिविधि बढ़ाने में कार्य कर रहा है । साथ में बच्चो को निशुल्क कोचिंग भी इस संस्था द्वारा दी जाती है, जिसका संचालन अजय कुमार मेहरा एवं जियालाल मर्स्कोले जी के द्वारा ग्राम कादाई कला, तहसील इटारसी , जिला नर्मदापुरम में किया जा रहा है । सामाजिक उत्तर दायित्व कोस के अंतर्गत आयुध निर्माण की और से सांस्कृतिक गतिविधि हेतु ढोलक, तबला , हारमोनियम वाद्य यंत्र एवं खेल सामग्री क्रिकेट किट, वॉलीवाल नेट, फुटवाल, अदि सामग्री प्रदान की गई ।

पांडुरना पवार समाज वार्षिक आमसभा का विभिन्न कार्यक्रम के साथ हुए समापन

  शब्दपावर.कॉम  पवार मंगल कार्यालय में ‘पवार समाज संगठन’ की वार्षिक आम सभा का हुआ समापन इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मारोतराव खवसे द्वारा की गई. इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन, कुलदेवी एवं राजा भोज पूजन कर सरस्वती वंदना करने के उपरांत स्वागत गीत गाए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाने के पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन किया गया. तत्पश्चात पवार प्रवाह पत्रिका का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा के सहसंचालक डॉ.विजय पराड़कर, मुख्य अतिथि के.एम. पराड़कर, कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. वल्लभ डोंगरे एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.

सिंगरौली देशव्यापी मजदूर आंदोलन को लेकर कामगार संघटनों द्वारा किया गया आंदोलन

कामगारों द्वारा कामगार संगठनों के माध्यम से किया गया आंदोलन सिंगरौली में भी मिला जुला रहा असर भारतीय कामगार संगठन के साथ सैकड़ों की तादात में उपस्थित कामगारों ने आज नौगढ़ स्थित कन्वेयर लाइन के पास चौराहे पर सैकड़ों की तादात में एकत्रित कामगार अपने अधिकारों की मांग करते हुए दिखेआंदोलन के दौरान कामगार संगठनों के जनप्रतिनिधियों द्वारा कामगार के हितों की मांग के अलावा विस्थापित व्यक्तियों के अधिकारों को भी प्रमुखता से उठाया गया जिसमें जिले में स्थापित कंपनियों एवं उन में पदस्थ कुछ भ्रष्ट अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि विस्थापितों को भ्रम की स्थिति में रखा जा रहा है कंपनियों द्वारा उनके अधिकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है ना ही उन्हें उचित मुआवजा दिया गया , ना ही उन्हें विस्थापित भत्ता दिया गया , ना ही उन्हें रोजगार दिया गया ना ही पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई स्थापित कंपनियों के अधिकारियों द्वारा अपने भाई भतीजे को नौकरी पर रखा जा रहा है जबकि विस्थापितों की अनदेखी की जा रही है उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की एवं कंपनी क...